भिलाई। विश्व हिन्दू परिषद् भिलाई-दुर्ग इकाई के पूर्व अध्यक्ष संजय उमक के नेतृत्व में रविवार को शांति नगर दशहरा मैदान के पास से अखंड रामज्योति का नगर भ्रमण कराया जाएगा। अयोध्याधाम से आई अखंड रामज्योति भिलाई शहर के विभिन्न मंदिरों से होते हुए पार्षदों के कार्यालय तक पहुंचेगी। मंदिर प्रबंधन सहित रामभक्त अपने मकानों, दुकानों और
कार्यालयों में इस अखंड रामज्योति से दीप जला सकते हैं।
विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व अध्यक्ष उमक ने शहर के लोगों से अपील की है कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को यादगार और राममय बनाने अपने मकानों, संस्थानों और देवालयों में पांच रामदीप अवश्य जलाएं। इस आयोजन को सफल बनाने में रामभक्त डाॅ. राहुल गुलाटी, डाॅ. मानसी गुलाटी, राजीव अग्रवाल, प्रेमचंद देवांगन, सतीश बौद्ध और सुमन कन्नौज विशेष सहयोग दे रहे हैं। श्रीमती कन्नौजे ने कहा कि जिन मंदिर प्रबंधकों, पार्षदों या श्रद्धालुओं को यह ज्योति प्राप्त नहीं हुई हैं , वे मोबाइल नंबर 83195-78433, 93290-26506 या 93405-93098 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Indian News