Indian News : अयोध्या | श्रीरामोत्सव-2024 दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक समारोह होने जा रहा है । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से जन-जन को जोड़ने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस ने ‘मास्टर प्लान’ बनाया है । विहिप 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 15 दिन देशभर में अभियान चलाएगी।
इस दौरान 12 करोड़ परिवारों के 60 करोड़ लोगों को भगवान राम का चित्र और जन्मभूमि पर पूजित अक्षत (चावल) देकर 22 जनवरी के समारोह को सामूहिक रूप से देखने, भजन और भोज का न्योता दिया जाएगा । वहीं भगवान श्रीराम की 3 मूर्तियों में से 2 तैयार हैं। मैसूर के अरुण योगीराज ने शालिग्राम पत्थर से 6 माह में मूर्ति तराशकर ट्रस्ट को सौंप दी है। योगीराज के मुताबिक, ट्रस्ट ने मूर्ति को सोने और हीरे से जड़ित धनुष और तीर से सजाने की कल्पना की है । इससे मूर्ति की दिव्यता बढ़ जाएगी।
Read More >>>> Scorpio चालक की पिटाई का Video Viral | Rajasthan