Indian News : टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड फिल्म बागी 4 चर्चा में बनी हुई है। अब बागी 4 में साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज कौर संधू भी नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म में सोनाम बाजवा और संजय दत्त की एंट्री को भी कंफर्म किया था।

हरनाज की एंट्री को कंफर्म किया : मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स ने हरनाज की एंट्री को कंफर्म किया है। पोस्ट शेयर करते हुए टीम ने कैप्शन में लिखा है – ‘मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स में हरनाज कौर का स्वागत है। साथ ही टीम ने हरनाज को रिबेल लेडी नाम भी दिया है।

Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




पंजाबी फिल्म में नज़र आ चुकी है : हरनाज संधू इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टंगे और साल 2023 में यारां दियां पौन बारां में नजर आ चुकी हैं।

Read more >>>>>फिल्म “रामायण” के लिए मांसाहारी खाना छोड़ने की अफवाहों पर भड़की – Actress…….

संजय दत्त की एंट्री को ऑफिशियल किया : सोनम बाजवा से पहले मेकर्स ने फिल्म में संजय दत्त की एंट्री को ऑफिशियल किया था। एक्टर ने खुद फिल्म का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह काफी खूंखार रोल में नजर आ रहे थे। फिल्म में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

Read more >>>>>हिंसा : परभणी में हिंसा के बाद 50 लोग गिरफ्तार, 9 पुलिसकर्मी घायल…….| Maharashtra

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page