Indian News : हरिद्वार | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । योग गुरु स्वामी रामदेव ने इस अवसर पर एक बड़ी और गंभीर चेतावनी दी है । उन्होंने एलोपैथी दवाओं के खतरों और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर भी चिंता व्यक्त की है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने तिरंगा फहराया । इस दौरान स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में देश को कई समस्याओं से आगाह किया । उन्होंने कहा कि एलोपैथी की जहरीली दवाओं से हर साल करोड़ों लोग मर रहे हैं, और चिकित्सा स्वतंत्रता का सपना आज भी अधूरा है । स्वामी रामदेव ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई, इसे वैचारिक युद्ध का मैदान बताते हुए कहा कि इससे भारत के युवाओं में वासना भड़क रही है, जिससे बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं ।
Read More>>>सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने अधिकारियों की लापरवाही को किया उजागर…
उन्होंने कहा कि जब साधुओं की भूमि पर ऐसी घटनाएं होती हैं, तो यह देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है । स्वामी रामदेव ने स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर प्रतिज्ञा ली कि वे इस देश को नशे, बीमारियों और वासना से मुक्त करने के लिए संघर्ष करेंगे ।