Indian News : टीवी के नंबर वन कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस दुनियाभर में हैं। शो की लोकप्रियता इसके मजेदार किरदारों से है। लेकिन खबर है कि शो का एक मुख्य किरदार शो को छोड़ने वाला है। जीं हां! शैलेश लोढ़ा को लेकर खबर है कि उन्होंने शो की शूटिंग बंद कर दी है और वो पूरे 14 साल बाद शो को अलविदा कहने की तैयारी में हैं।

शो के अंत में शैलेश यानी तारक मेहता समाज के लिए कोई संदेश जरूर देते हैं। यहीं कारण है कि ये फैमिली शो हर उम्र के व्यक्ति की पसंद रहा है। इस शो में हंसी मजाक के साथ समाज को कैसे बेहतर बनाया जाए, ये भी दिखाया जाता है। अब जब शैलेश के शो छोड़ने की खबर सामने आई है, तो फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेश बीते एक महीने से शो की शूटिंग बंद कर दी है। अब वो अपने लिए नए मौकों की तलाश में हैं। बताया ये भी जा रहा है कि शैलेश शो के मेकर्स से खुश नहीं है, जिसका कारण उनके शूट की डेट्स हैं।




ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के लिए शैलेश ने कई बड़े ऑफर ठुकरा दिया। वो अब ऐसा नहीं करना चाहते और अच्छे ऑफर्स को नजरअंदाज नहीं कर सकते। अब कयास लगाई जा रहे हैं कि शैलेश लोढ़ा को कोई बढ़िया ऑफर हाथ लग चुका है, जिसके लिए वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।

दयाबेन के बाद तारक भी छोड़ रहे शो: इससे पहले भी शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी भी शो से बाहर हो चुकी हैं। जिसके बाद शो के मेकर्स को दयाबेन नहीं मिल पाई है। दर्शक दयाबेन का इंतजार कर ही रहे थे कि अब तारक मेहता भी शो को छोड़ रहे हैं।

बता दें कि तारक मेहता शो में सबसे सम्मानित व्यक्ति माने जाते हैं, वो रियल लाइफ में एक बेहतरीन कवि, कॉमेडियन एवं लेखक हैं। राजस्थान के जोधपुर के शैलेश विज्ञान से स्नातक और मार्केटिंग में पीजी कर चुके हैं लेकिन लिखने और हंसाने के शौक ने उन्हें कलाकार, कवि और लेखक बना दिया। वो शो में आने से पहले कवि सम्मेलनों में मंच संचालन किया करते थे। शैलेश लोढ़ा की पत्नी और बेटी भी लेखक हैं।

You cannot copy content of this page