Indian News : भिलाई । दुर्ग के एक मिशनरी स्कूल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। उनका आरोप था कि यहां शिक्षा की आड़ में धर्मांतरण कराने का खेल चल रहा है। बजरंग दल के लोगों ने पहले तो जमकर प्रदर्शन और विरोध किया। इसके बाद जब बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची तो स्कूल के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। बरंगियों मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के पद्मनाभपुर क्षेत्र स्थित विश्वदीप हायर सेकंडरी स्कूल में क्रिश्चियन समाज का बड़ा आयोजन चल रहा है। इसमें अलग-अलग राज्यों से आए 190 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। रविवार शाम जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू समाज के नेताओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई वो बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। इसके बाद उनके द्वारा वहां जमकर बवाल किया गया। विरोध प्रदर्शन कर ईसाई समाज के खिलाफ नारेबाजी की गई।

स्कूल परिसर के अंदर हंगामा होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गया। पुलिस ने जांच की बात कहते हुए लोगों को वहां से बाहर किया तो बजरंगियों ने स्कूल के गेट में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह हंगामा कई घंटे तक चलता है। इसके बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर माहौल शांत हुआ ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page