Indian News : महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भूमिका अहम हो गई है। सीएम आवास पर उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक में शरद पवार ने मास्टरस्ट्रोक चला है।
राजनीतिक संकट में घिरे शिवसेना (shivshena) र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार समेत बुधवार रात सरकारी बंगले ‘वर्षा’ से अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में चले गए। वहां से निकलने से पहले उद्धव ने वहां मौजूद विधायकों से भावुक होकर कहा कि जो जाना चाहे, जा सकता है।इस दौरान भारी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने ‘उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ का नारा लगाया।
पद लेने के पीछे मेरा कोई स्वार्थ नहीं – उद्धव
राजनीतिक संकट( political) शुरू होने के बाद पहली बार फेसबुक लाइव के जरिये प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील में उद्धव ने कहा कि पद लेने के पीछे मेरा कोई स्वार्थ नहीं है। राजनीति कोई भी मोड़ ले सकती है।
आदित्य ठाकरे ( aditya thakre) ज्यादा तवज्जो और सरकार में राकांपा
सूत्रों की मानें तो शिंदे का आघाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोलने के पीछे सबसे बड़ा कारण सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाना, कुछ मंत्रियों का कामकाज में दखल, आदित्य ठाकरे को ज्यादा तवज्जो और सरकार में राकांपा का बढ़ता वर्चस्व रहा है।