Indian News : देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव (presidential election)की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार (Wednesday)को चुनाव की सामग्री दिल्ली से रायपुर (Delhi to Raipur) पहुंचेगी। मतपेटी को लाने के लिए हवाई जहाज (airplane) में एक सीट बुक कराई गई है। निर्वाचन अधिकारी उसे लेकर पहुंचेंगे। रायपुर हवाई अड्डे से प्रदेश पुलिस का एक दस्ता उन्हें एस्कार्ट कर विधानसभा तक पहुंचाएगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी ( Dinesh Trivedi) और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल (Vinay Kumar Agarwal)मतपेटी, मतपत्र एवं अन्य सामान लेकर शाम 7:45 बजे के नियमित विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में उपयोग होने वाली मतपेटी के लिए प्लेन में डिजिग्नेटेड एयर टिकट (Designated Air Ticket) बुकिंग कराई गई है। निर्वाचन आयोग से मतपेटी को चेक-इन-बैगेज में रखने की मनाही है।
रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट (Escort) करते हुए विधानसभा स्थित स्ट्रांग-रूम तक पहुंचाया जाएगा और 18 जुलाई को मतदान शुरू होने तक सुरक्षा में रखा जाएगा। मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में होगी।
चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें प्रदेश के 90 विधायक मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग की अनुमति पर अन्य राज्यों के निर्वाचक भी इस केंद्र में अपना मत डाल सकते हैं। मतदान के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ सभी राज्यों की राजधानी में मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के विधायकों का वोट मूल्य 11610
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों और सभी राज्यों के विधायक मतदान करते हैं। राज्य की जनसंख्या के अनुपात में हर राज्य के विधायक के वोट का मूल्य अलग होता है। मौजूदा चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है। छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129 है, यानी 90 विधायकों का कुल मत मूल्य 11,610 होता है। वर्तमान निर्वाचक मंडल में 233 राज्यसभा सांसद, 543 लोकसभा सांसद एवं 4033 राज्य विधानसभाओं के सदस्यों सहित कुल 4809 सदस्य मतदान करेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए से द्रौपदी मुर्मू तथा यूपीए से यशवन्त सिन्हा उम्मीदवार हैं।