Indian News : बलरामपुर | मुखबिर की सूचना पर थाना कुसमी व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही, दो अलग-अलग आरोपियों के पास से 184 नग (करीब 136 किलो ग्राम) गांजा का पेड़ भी किया गया बरामद । पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के विरूद्ध बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल को सूचना मिली कि ग्राम आसनपानी, चैनपुर में दो लोगों के द्वारा गांजा की खेती की जा रही है । सूचना पर थाना प्रभारी कुसमी द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सुचित किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रा. गंज डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु टीम रवाना करने निर्देशित किया गया ।




वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना की तस्दीकी एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु निरीक्षक जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में थाना कुसमी एवं थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर ग्राम आसनपानी, चैनपुर के लिए रवाना किया गया । संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम आसनपानी, चैनपुर के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई, पुलिस रेड कार्यवाही में ग्राम आसनपानी के खोड़ये नागवंशी के बाड़ी से 79 नग गांजा का पेड़ ( करीब 80.100 किलोग्राम) एवं मंगना नागवंशी के बाड़ी से 105 नग गांजा का पेड़ ( करीब 55.650 किलोग्राम) दोनों के द्वारा अलग-अलग बाड़ी में उगाया हुआ पाया गया ।

Loading poll ...

कुल कीमती करीब 02 लाख, 71 हजार, 500 रुपए दोनों आरोपियों के द्वारा अपने-अपने बाड़ी में गांजा की खेती करना पाए जाने पर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सामग्री जप्त किए गए |

आरोपी

01. खोइरो नागवंशी पिता सूखा नागवंशी, ग्राम आसनपानी, चैनपुर, कुसमी

02. मंगना नागवंशी पिता पेहटू नागवंशी, ग्राम आसनपानी, चैनपुर, कुसमी के विरुद्ध थाना कुसमी में अपराध एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया |

कार्यवाही में शामिल रहे थाना प्रभारी कुसमी निरी. जितेन्द्र जायसवाल, उनि विरासत कुजूर, बालेश्वर महानंदी, प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, आर. फूलसाय पावले, आर. शैलेन्द्र सिंह, आर. मूलधर पैकरा, आर. कामेश्वर, आर. अमर मृघा, म.आर. सरिता एक्का, सैनिक प्रमोद कुमार एवं राजेन्द्र भगत ।

Read More>>>>किसान नेता योगेश तिवारी ने बीजेपी के दीपेश साहू को दिया समर्थन

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page