Cricket-bowling-machine-indian-news

Indian News : नईदिल्ली (ए)। ICC Under 19 world cup 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 111 रन पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से 18 साल के रवि कुमार ने 7 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि विक्की ओसवाल ने 9 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये। टीम इंडिया ने पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लेते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश को 111 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से रवि कुमार ने तीन जबकि विकी ओस्तवाल ने दो विकेट लिए। जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से अंगऋषि रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रनों का योगदान दिया। रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाना है।

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को कराया पहले बल्लेबाजी – भारत के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. यश धुल का फैसला सही साबित हुआ. रवि कुमार ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम को केवल दो के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. फिर 6ठे ओवर में सलामी बल्लेबाज इफ्तखार हुसैन को भी 1 के स्कोर चलता कर दिया. बांग्लादेश ने केवल 37 रन पर ही अपना पांच विकेट खो दिया था।

एसएम महरोब ने बांग्लादेश की ओर से बनाया सबसे अधिक रन – एसएम महरोब जो की बांग्लादेश के स्पिनर हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये. उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों की मदद से उन्होंने 30 रन बनाये. जबकि आशिकुर जमान ने 16 रन बनाये. आइच मुल्ला ने 17 रन बनाये. इन्हीं के दम पर बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा. बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 37.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी।

कोरोना से जूझ रही थी भारतीय टीम – वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. प्रदर्शन के आधार पर तो भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन टीम पर कोरोना से बड़ा आक्रमण कर दिया था. भारत के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गये थे, जिसमें कप्तान यश धुल और उपकप्तान भी चपेट में आ गये थे. कनाडा के खिलाफ मैच में तो भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन के लिए सोचना पड़ रहा था. हालांकि अब सब सामान्य हो चुका है और कप्तान और उपकप्तान की टीम में वापसी हो गयी है।

You cannot copy content of this page