Indian News : बाड़मेर | दीपावली के अवसर पर राजस्थान के बाड़मेर को एक बड़ी सौगात मिली है। 23 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास का काम पूरा कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है। करीब 455 करोड़ रुपए की लागत और दो साल की मेहनत के बाद बने इस बायपास से अब बाड़मेर शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी और राष्ट्रीय राजमार्गों का आवागमन शहर के बाहर से हो सकेगा।

Read More>>>>यूपी मंत्री जयवीर सिंह ने भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का किया निरीक्षण…| Uttar Pradesh

बायपास की 10 साल पुरानी मांग हुई पूरी




बाड़मेर में बायपास की मांग पिछले 10 सालों से की जा रही थी, लेकिन इस पर काम शुरू होने में देरी हुई। साल 2018 में बायपास को मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हुआ, और अब दो साल में इस बायपास का काम पूरा हो गया है। स्थानीय लोगों के लिए यह बायपास एक बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर त्योहारों के दौरान होने वाले ट्रैफिक को देखते हुए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

फोरलेन बायपास से शहर के बाहर होगा आवागमन

23 किमी लंबा यह बायपास सांसियों का तला से मेडिकल कॉलेज तक फैला हुआ है, जिसमें आठ फ्लाईओवर और एक ओवरब्रिज शामिल है। यह बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग 68 और 112 को शहर के बाहर की तरफ शिफ्ट करता है, जिससे अब जोधपुर, जैसलमेर और जालोर जाने वाले भारी वाहन बिना शहर में घुसे सीधा बायपास का उपयोग कर सकेंगे।

आठ फ्लाईओवर और ओवरब्रिज से सुरक्षित और सुगम होगा सफर

बायपास पर बने फ्लाईओवर और ओवरब्रिज के कारण अब आवागमन और अधिक सुगम और सुरक्षित हो जाएगा। पहला फ्लाईओवर मेडिकल कॉलेज के पीछे है, जिसकी लंबाई 900 मीटर है, जबकि सबसे बड़ा ओवरब्रिज बाड़मेर-जोधपुर एनएच-25 पर है, जिसकी लंबाई 1700 मीटर है। इसके साथ ही सिणधरी रोड, शिवकर और नोखड़ा मार्ग पर बने फ्लाईओवर से यातायात में रुकावट कम होगी।

बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मददगार होगा बायपास

बाड़मेर शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए साल 2015 में इस बायपास का सर्वे किया गया था। यह बायपास अब शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम करेगा और लोगों को सुगम आवागमन का अनुभव देगा। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार, शहर के अंदर से गुजरने वाले भारी वाहन अब बायपास का इस्तेमाल करेंगे, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक का भार कम होगा।

रोशनी से जगमगाया बाड़मेर का बायपास

दीपावली के मौके पर बाड़मेर बायपास को दुधिया रोशनी से सजाया गया है, जो इसे देखने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह बायपास बाड़मेर-सांचौर हाइवे पर सांसियों का तला से महाबार रोड, सिणधरी रोड होते हुए मेडिकल कॉलेज तक जाता है और शहरवासियों को ट्रैफिक से राहत देने में अहम भूमिका निभाएगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page