Indian News : बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत एक टीम बना कर झारखंड भेजा गया था।

बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन से धोखाधड़ी मामले में प्रार्थी ने पुलिस को शिकायत किया था कि मोबाईल से फोन करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने बी एस एन एल वेरिफिकेशन से बोल रहा हूँ बोल कर ऐनी डेस्क एफ ओपन कराकर कुल 99,990/ रुपये ट्रांसफर करवा कर ऑनलाइन धोखाधड़ी किया गया।

जब प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया गया तो आरोपियों का झारखंड राज्य में लोकेशन ट्रेस हुआ।

You cannot copy content of this page