Indian News : आईपीएल के खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है, जिसकी शुरुआत भारत में साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों के टी20 सीरीज के साथ होगा, जिसके तुरंत बाद भारत इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा कर सकती है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम दो अलग-अलग कोच के साथ दो दौरे पर जा सकती है ।

वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के नये कोच

पिछले साल जुलाई के महीने में हमने देखा था जब भारतीय टीम एक ही साथ 2 सीरीज खेल रही थी, एक सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज थी, जिसमे भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे वहीं दूसरी टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जिसके कोच रवि शास्त्री थे।




आपको बता दें आईपीएल के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेला जाने वाला है। इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उन्हे इंग्लैंड भेजा जा सकता है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड जा सकते हैं।

राहुल द्रविड़ की राह पर चलेंगे वीवीएस लक्ष्मण

इसी कारण से रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के साथ होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण बतौर मुख्य कोच नज़र आ सकते हैं। आपको बता दें इस समय वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के पद पर तैनात हैं। राहुल द्रविड़ भी इससे पहले इस पद पर रह चुके हैं और उसी समय उन्होंने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कोच पद संभाला था। हालांकि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर कैसे काम करते हैं।

आपको बता दें इस सीरीज में हार्दिक पंड्या या फिर शिखर धवन बतौर कप्तान नज़र आ सकते हैं। इनके अलावा उमरान मलिक, तिलक वर्मा एवं अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में पहली बार मौका दिया जा सकता है। मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास ये अच्छा मौका होगा कि वो शानदार प्रदर्शन करके आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने आप को प्रबल दावेदार बना सकें।

You cannot copy content of this page