Indian News : कोरबा । जिले के बोतली गांव में भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीण को आनन-फानन में संजीवनी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है । घायल ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया । जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोतली गांव निवासी सतिंदर राठिया (55 वर्ष) अन्य लोगों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था ।

इस दौरान उसका सामना दो भालुओं के साथ हो गया। वो जब तक भाग पाता, तब तक भालू ने उस पर हमला कर दिया । भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ, कंधे और चेहरे पर जख्म के निशान हैं । शोर सुनकर दूसरे लोग मौके पर पहुंचे और भालुओं को खदेड़ा ।

लोग तुरंत घायल ग्रामीण को लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचे, जहां समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई । घायल सतिंदर राठिया ने बताया कि कई ग्रामीण भालू से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गए थे, उसने जैसे ही पेड़ पर चढ़ना चाहा, भालू ने उस पर हमला कर दिया । गनीमत ये रही कि लोगों के चीख-पुकार मचाने पर वो भाग गया, नहीं तो उसकी जान चली जाती ।

You cannot copy content of this page