Indian News : कांकेर। गर्मी का मौसम आते ही फिर एक बार भोजन-पानी की तलाश में भालू कांकेर शहर की गलियों में घूमते देखे जा रहे हैं. एकता नगर में आज सुबह 8 बजे एक भालू सड़कों में दौड़ते देखा गया. नगर के शिक्षक पवन सेन ने भालू के बीच सड़क में घूमने का वीडियो बना लिया |

पवन सेन ने बताया कि अक्सर भालू सड़कों में इस तरह घूमते देखा गया है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार का नुकसान भालू ने नही पहुंचाया है. बता दें कि कांकेर नगर के आस-पास शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद, बेर, जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधा तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया जिसके कारण अब जंगली भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page