Indian News : नईदिल्ली दिवाली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे ने कुछ बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए है। नई कीमत सुबह से ही लागू हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली के सीजन पर अपने घर जाने के लिए स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है। जिसको नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है। रेलवे ने बड़े स्टेशनों पर ही टिकट के दाम बढ़ाए है।
10 more Festival Special Trains – Mumbai-Nagpur; Nagpur-Pune and Hadapsar-HS Nanded. https://t.co/uh9XP7hYPU
— Central Railway (@Central_Railway) October 21, 2022