Indian News : MP Election 2023 से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मणों को साधने के लिए कल भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ में कई घोषणाएं कर दीं। राजधानी के जंबूरी मैदान पर ब्राह्मण महाकुंभ का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से लाखों ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए। इस महाकुंभ के माध्यम से समाज ने 11 सूत्रीय मांगों को शिवराज सरकार के सामने रखा गया। जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी। उन्होंने पुजारियों के वेतन से लेकर सरकारी अवकाश देने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही समाज के विद्यार्थियों के लिए अलग से बड़े तोहफे दिए।
ब्राह्मण महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने लाखों के संख्या में जुटे ब्राह्मण समाज पर तोहफ़ों की बरसात कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब से भगवान परशुराम जयंती पर राज्य में शासकीय अवकाश रहेगा। इसके साथ ही सभी पाठ्यपुस्तकों में भगवान परशुराम जी की गाथाओं को पढ़ाया जाएगा । संस्कृत विद्यालय के कक्षा 1-5 तक के छात्रावास विद्यार्थियों को 8 हजार रुपये, कक्षा 6 -12 तक विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए राज्य सरकार देगी।
ब्राह्मण महाकुंभ में घोषणाओं की बरसात के क्रम में सीएम शिवराज ने एलान कर कहा कि जिन मंदिरों के पास कृषि योग्य जमीन नही है, ऐसे मंदिरों के पुजारियों को सरकार 5 हजार रुपए प्रति माह मानदेय देगी। इसके साथ ही उस व्यवस्था को समाप्त कर दिया जिसमें मंदिर की जमीन कलेक्टर ही नीलाम कर सकता था। उन्होंने कहा कि अब से मंदिर की कोई भी जमीन मंदिर के पुजारी ही नीलाम करेंगे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153