Indian News : रायपुर। खेल अलंकरण को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा है कि आचार संहिता के पहले खिलाड़ियों को अलंकरण मिलेगा | हम लोग अलंकरण की तैयारी कर लिए हैं | हम लोग उत्साहित हैं | हम लोग देख रहे हैं कि कितने जल्दी ये आयोजन करें| आचार संहिता के पहले हो जाएगा इसका प्रयास है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वहीं आरआई भर्ती परीक्षा की पटवारीयों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मंत्री ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है | शिकायत आएगी, लगेगा जांच करना है तो जांच कराएंगे | कोई दिक्कत नहीं है | बता दें कि RI भर्ती परीक्षा को लेकर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई है | पटवारी संघ ने की RI भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है | इसके लिए संघ ने सीएम को पत्र लिख गड़बड़ी की आशंका जताई है |

Read More >>>> निराश और हताश लालू यादव अब निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं : विनोद तावड़े

You cannot copy content of this page