Indian News : रायपुर। खेल अलंकरण को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा है कि आचार संहिता के पहले खिलाड़ियों को अलंकरण मिलेगा | हम लोग अलंकरण की तैयारी कर लिए हैं | हम लोग उत्साहित हैं | हम लोग देख रहे हैं कि कितने जल्दी ये आयोजन करें| आचार संहिता के पहले हो जाएगा इसका प्रयास है |
वहीं आरआई भर्ती परीक्षा की पटवारीयों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मंत्री ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है | शिकायत आएगी, लगेगा जांच करना है तो जांच कराएंगे | कोई दिक्कत नहीं है | बता दें कि RI भर्ती परीक्षा को लेकर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई है | पटवारी संघ ने की RI भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है | इसके लिए संघ ने सीएम को पत्र लिख गड़बड़ी की आशंका जताई है |
Read More >>>> निराश और हताश लालू यादव अब निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं : विनोद तावड़े