Indian News : बेमेतरा | मृतक – टीलाराम साहू पिता पुरेन्द्र साहू उम्र 25 साल साकिन गोता, माटरा थाना नंदनी जिला दुर्ग
रमेश चौहान उम्र 40 साकिन खम्हरिया चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा द्वारा फोन से सुबह 7:30 बजे सूचना दिया ग्राम खम्हरिया एनीकेट के नीचे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पाकर मौका घटना स्थल ग्राम खम्हरिया एनीकेट के नीचे एक अज्ञात पुरूष के शव उम्र करीबन 32 साल जिसे सिर के पीछे भाग मे किसी धारदार वस्तु से मारने की चोट का निशान एवं गला में लालिमा जैसा दिखाई दे रहा है कि पीछे सिर मे खून निकल रहा है कि रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग जांच के दौरान अज्ञात मृतक के शव का पंचनामा पश्चात मोबाईल फोन से फोटोग्राफी कर सोशल मिडीया के माध्यम से व्हाटसअप के विभिन्न ग्रुप मे फोटो अपलोड किया गया, बाद पीएम कराने जिला अस्पताल बेमेतरा भेजा गया। अज्ञात मृतक के शव का डॉ. साहब द्वारा पीएम कराया गया। इसी दौरान ग्राम खम्हरिया के शिवनाथ नदी एनीकेट मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी होने पर मृतक के पिता पुरेन्द्र साहू एवं उसके भाई के साथ पुलिस चौकी देवरबीजा पहुंचा तो शव को जिला अस्पताल बेमेतरा में ले जाने की जानकारी मिलने पर अस्पताल बेमेतरा जाकर मृत व्यक्ति के शव का पहचान लुकेश साहू एवं पुरेन्द्र साहू द्वारा किया गया और बताये कि मृत व्यक्ति मेरा छोटा भाई टीलाराम साहू का शव है पहचान करते समय देखा तो भाई के गले मे लाल निशान, सिर के पीछे भाग मे दाहिने तरफ एवं दाहिने आंख के नीचे धारदार वस्तु से मारने का गहरा चोट दिख रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाई का हत्या कर शव को एनीकेट में फेंके है कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 253/23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित एक विशेष टीम गठित किया गया। मर्ग जांच एवं विवेचना के दौरान टेकनिकल टीम की मदद से मृतक टीलाराम साहू की पत्नी संदेही तिजन बाई साहू का टेकनिकल डिटेल के माध्यम से एवं उसके प्रेमी रमेश साहू ग्राम मजगांव निवासी को पुछताछ करने पर पता चला की उक्त दिनांक घटना समय को जब मृतक सो रहा था तो उसकी पत्नी के द्वारा अपनी प्रेमी को बुलाई और उसके साथ मिलकर पति का गला दबाकर लोहे के राड से मारकर हत्या करना और मृतक टीलाराम साहू को पीकप में लोडकर शिवनाथ नदी के एनीकेट के नीचे ग्राम खम्हरिया डेम में फेकना स्वीकार किया।

घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पाईप, पिकप एवं अन्य समान को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
प्रकरण में आरोपीगण के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण रमेश साहू उम्र 39 साल एवं श्रीमती तिजन बाई साहू उम्र 21 साल को दिनांक 19.05.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

आरोपीगण

  1. रमेश साहू पिता रजउ साहू उम्र 39 साल साकिन मजगांव पुलिस चौकी देवरवीजा थाना व जिला बेमेतरा ।
  1. श्रीमती तिजन बाई साहू पति टीलाराम साहू उम्र 21 साल साकिन गोता माटरा थाना नंदनी जिला दुर्ग ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page