Indian News : बेमेतरा | दीगर प्रदेशों में जाकर प्रवासी मजदूरों के केवाईसी करने के मामले में बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह से शिकायत कर दुकान संचालकों पर कार्रवाई की मांग की गई है । शिकायत पर बेमेतरा एसडीएम ने खाद्य निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत जिले के सरकारी राशन दुकानों में हितग्राहियों का ई केवाईसी किया जा रहा है । कई राशन दुकान संचालकों पर अन्य प्रदेशों में जाकर प्रवासी मजदूरों के ई केवाईसी के लिए हजारों रुपए लेने के गंभीर आरोप लग रहे हैं । इस संबंध में दाढ़ी क्षेत्र निवासी टीकम बंजारे ने बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह शिकायत कर दुकान संचालकों के कृत्य से अवगत कराया है । 


जिले में अब तक सिर्फ 15% हितग्राहियों का केवाईसी, 14 दिन शेष

शिकायतकर्ता ने एसडीएम को बताया कि स्थानीय स्तर पर हितग्राही ईकेवाईसी के लिए राशन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं । वही कई राशन दुकान संचालक गांव से पलायन कर मजदूरी के लिए दीगर प्रदेश गए ग्रामीणों के ई केवाईसी करने उन प्रदेशों में जा रहे हैं । ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर केवाईसी कार्य प्रभावित हो रहा है । जिले में 9 लाख राशन हितग्राहियों का ईकेवाईसी होना है । वर्तमान में सिर्फ एक लाख राशन हितग्राहियों का ई केवाईसी हुआ है । केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून है । ऐसी स्थिति में निर्धारित तिथि तक केवाईसी होना संभव नहीं है ।  





प्रवासी मजदूरों के प्रत्येक केवाईसी लिए 1 से 2 हजार रुपए ले रहे संचालक

मजदूरों ने राशन कार्ड जिले में अपने गांव में बनवाया है । ऐसे में उन्हें ईकेवाईसी के लिए गांव लौटना पड़ेगा । लेकिन कई दुकान संचालक दूसरे प्रदेशों में जाकर मोटी रकम कमाने के चक्कर स्थानीय स्तर पर ई केवाईसी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं । जानकारी के अनुसार दीगर प्रदेश गए दुकान संचालक प्रत्येक राशन हितग्राही के केवाईसी के लिए 1 से 2 हजार रुपए ले रहे हैं । गौरतलब हो कि रोजी-रोटी के लिए हर गांव से सैकड़ों ग्रामीण बड़े शहरों की ओर पलायन करते हैं । 

ग्रामीण क्षेत्रों के दुकान संचालकों की मिल रही शिकायत

अन्य प्रदेश गए मजदूरों को गांव लौट कर ईकेवाईसी कराना महंगा पड़ेगा । ऐसी स्थिति में 8 से 10 हजार रुपए खर्च आएंगे । इसलिए प्रवासी मजदूर हर केवाईसी के लिए एक से 2 हजार दे रहे हैं । संचालक यह सुविधा मजदूरों उन प्रदेशों में उपलब्ध करा रहे हैं जहां वे मजदूरी कर रहे हैं । ऐसे मामलों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों राशन दुकान संचालक की शिकायत मिल रही है । 

वर्सन

इस संबंध में शिकायत मिली है । खाद्य निरीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित दुकानों को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी । दुकान संचालक स्थानीय स्तर पर ई केवाईसी को प्राथमिकता दें ।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page