Indian News : आल इंडिया टेनिस असोसिएशन (All India Tennis Association) के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ (Chhattisgarh State Tennis Association) द्वारा गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट (Gondwana Cup Tennis Tournament) का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है। संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora) ने जानकारी देते हुए बताया 1937 में प्रारंभ हु ई इस सेंट्रल इंडिया (Central India) के इस सबसे प्राचीन एवम प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट को एक बार फिर मेंस एवम वुमेंस केटेगरी में आयोजित किया जा रहा है।

स्पर्धा के समापन समारोह में विजेताओ को संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा ,महासचिव गुरुचरण सिंह होरा यूनियन क्लब के सचिव गिरीश अग्रवाल ,रायपुर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल शुक्ल,वरिष्ठ खिलाडी कैलाश दीक्षित ने पुरस्कृत किया यह जानकारी टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी।

गोंडवाना कप मेंस सिंगल्स चौथे दिन के परिणाम




गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ मे आज खेले गए मेंस सिंगल्स के फाइनल मैचे में इशक इकबाल(1) बंगाल ने ध्रुव हीरापुरा गुजरात को 6-0 ,6-2 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया

मेंस डबल्स – फाइनल – इश्क़ इक़बाल[बंगाल] /यश यादव[मप्र] ने अभिनान्शु बोरठाकुर[बंगाल] /मो इफ्तिखार [असम ] को 6-2,6-2 से, हराकर फाइनल में प्रवेश किया

वुमेन्स सिंगल्स फाइनल

संजना श्रीमला तेलंगाना ने विदुला रेड्डी कर्नाटक को 6-1 ,6-1 से हराकर फायनल में प्रवेश किया

वुमेन डबल्स फाइनल = विदुला रेड्डी ए एवं ऋतुपर्णा चौधरी ने सरवणी नाग लक्ष्मी चिंतापल्ली एवं संजना श्रीमाला की जोड़ी को को 7-5,6-4 हराकर विजेता का ख़िताब जित लिया |

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page