Indian News : नई दिल्ली।   महंगाई ने सभी को परेशान किया है। पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के बाद अब मोबाइल इंटरनेट के दाम कम होने की मांग उठ रही है। इस बीच आज हम आपको 84 दिन वाले प्रीपेड प्लान के सबसे कम रेट दे रही टेलीकॉम कंपनी के नाम बनाएंगे।

  टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। दोनों ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर पेश कर रहे हैं। दोनों के प्लान्स में लगभग एक जैसे ही बेनिफिट्स मिल रहे हैं। लेकिन सवाल उठता है कि आपके लिए किस कंपनी का प्लान बेस्ट है।

सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 839 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। हर रोज 2 जीबी डेटा के हिसाब से कंपनी यूजर को 84 दिनों के लिए 168 जीबी डेटा देती है।




  इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को कई और बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन शामिल है. यह सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा यूजर को एक महीने के लिए Xstream Mobile पैक और Amazon Prime Video Mobile Edition मिलता है। साथ में कंपनी यूजर्स को Apollo 24|7 Circle, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री Wynk Music सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

Vodafone Idea का प्रीपेड प्लान


अब बात करते हैं Vodafone Idea के प्लान की। एयरटेस की तरह ही Vi का भी प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान के साथ Binge All Night का बेनेफिट मिलता है। इस ऑफर के तहत आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमेटेड डेटा यूज कर सकते हैं। हालांकि एयरटेल इस तरह का कोई लाभ अपने ग्राहकों नहीं दे रहा है। इसके अलावा Vi यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर और Data Delight ऑफर भी दे रहा है।

You cannot copy content of this page