जीवन भर किसानों के लिए संघर्ष कर बने किसान मसीहा

Indian News : किसान मसीहा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 12वीं पुण्यतिथि के दिन को भाकियू कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। भारतीय किसान यूनियन, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय पर चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत (बाबा टिकैत) को राज्यभर से आए किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साधारण से किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत किसानों के हित में किए गए संघर्ष से दुनिया भर में छा गए थे।


भारतीय किसान यूनियन, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय में चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की तस्वीर पर दीप जलाकर और फूल चढ़ाकर किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन , छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव हरदीप सिंह बेनीपाल ने चौधरी टिकैत को याद करते हुए कहा कि किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत किसानों के दिलों में बसते हैं। किसानों के लिए उनका संघर्ष मिसाल है। बेनीपाल ने कहा कि जब बाबा टिकैत युवावस्था में थे तो उनकी मां मुखत्यारी देवी ने बेटे को पुलिस में दरोगा बनाने का सपना संजोया था, लेकिन बाबो सा टिकैत जिम्मेदारी में ऐसे उलझे कि पुलिस सेवा में नहीं गए।

वक्त बदला तो वह भाकियू के अध्यक्ष बने और दुनियाभर में किसानों के लिए उनका संघर्ष उदाहरण बन गया। पुण्यतिथि के अवसर पर भाकियू, छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीण श्योकंद ने युवाओं और किसानों से किसान मसीहा बाबा टिकैत के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके पश्चात भाकियू, छत्तीसगढ़ की ओर से लोगों में ठंडा शरबत बांटा गया ।





इस मौके पर भाकियू, छत्तीसगढ़ के महासचिव हरदीप सिंह बेनीपाल, प्रदेश प्रभारी प्रवीण श्योकंद, मीडिया प्रभारी डॉ. माधो सिंह, प्रदेश प्रवक्ता गिरधर पटेल, संगठन मंत्री छन्नू कोसले, प्रदेश सचिव, प्रेमदास मानिकपुरी, प्रदेश प्रचार मंत्री सुभाष सरकार, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, जिलाध्यक्ष कामता रात्रे, ब्लॉक अध्यक्ष फुलेश बारले, ललित यादव, राजेश गोदारा, बलजीत चौधरी, जयनारायण राव, राहुल हूडा, अरुण राणा, शमशेर कुंडू, सोमवीर ढांडा आदि मौजूद रहे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page