Indian News

भारतीय युवा वाहिनी दुर्ग छत्तीसगढ़ एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना और हिंदूओ को संगठित करना है और इसीलिए हम लोग प्रत्येक मंगलवार को दुर्ग शहर के हर वार्ड के हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ , आरती के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाता है तथा धर्मांतरण के संबंध में हम हिंदू भाई बहनों को प्रलोभन किसी भी माध्यम से दिया जाता है या देने का प्रयास किया जाता है उससे सचेत होने की जानकारी दी जाती है , हमारा संगठन पिछले १० साल से रामनवमी की शोभायात्रा निकाल रहे है तथा हमारा लक्ष्य छोटे बच्चे को लोग को सप्ताह में एक दिन धर्म के साथ नैतिक शिक्षा के पाठ के साथ आत्म रक्षा की शिक्षा के साथ ग़रीब और असहाय परिवार की बेटिया की शादी करवाने का योजना है .॰॰इसी क्रम में आज दीपक नगर दुर्ग मंदिर में हनुमान चालीसा व आरती किया गया


संगठन में राहुल दीवान प्रदेश संयोजक , संजय साहू प्रदेश अध्यक्ष , विनोद देवांगन , मनीष शोभानी, नरेंद्र बिसेन, सन्नी राजपूत , मुरलीभद्रन, प्रेम शोभानी,अनीवेश मिश्रा, टोमन साहू, रवि तिवारी,ज्ञानेश मिश्राचंद्रेश मानिकपुरी,सार्थक,भरतदेवांगन, अशोक चंद्राकर , पवन भाटिया,सत्येन्द्र राजपूत ,सोनू हज़ारे , रोशन तिवारी ,मिशलेश साहूदिनेश साहू ,सनत साहूहीरक अन्दानी, सोना मजूमदार ,जितेंद्र कलशी , संजय केशवानी,वार्ड पार्षद मीना सिंह, विजय जलकारे,आदि लगभग ११से १२०० सदस्य है जो संगठित हो कर धार्मिक जागरूकता में कंधा मिला कर कार्य कर रहे है

You cannot copy content of this page