Indian News : नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी में गार्ड से गाली गलौज करने वाली भव्या रॉय गुरुवार रात करीब 9 बजे जेल से रिहा हो गई है. जेल से बाहर आने पर आजतक ने भव्या से घटना के बारे में जानना चाहा लेकिन वह बिना कुछ कहे अपने परिजनों के साथ वहां से चली गईं.
चीफ जुडीशल मजिस्ट्रेट रिचा उपाध्याय ने बुधवार को इस मामले में 50-50 हजार के दो बॉन्ड भरने के बाद भव्या को जमानत दे दी थी. रिहाई का कागज लुकसर जेल तक नहीं पहुंच पाया था, जिस कारण उसे रिहाई नहीं मिल सकी थी. कागज गुरुवार देर शाम जेल पहुंचे, जिसके बाद जेल प्रशासन ने वैरिफिकेशन के बाद भव्या को रिहा करदिया.
क्या है पूरा मामला
भव्या नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन सोसायटी में तीन महीने पहले ही किराए के घर पर शिफ्ट हुई थी. 20 अगस्त की शाम के वक्त भव्या अपनी गाड़ी से सोसायटी से बाहर निकल रही थी. गेट पर एक गार्ड गाड़ियों का नंबर नोट कर रहा था. भव्या की गाड़ी पीछे थी, इस वजह से उसे देर हो रही थी. इससे भव्या गार्ड पर ड़क गई और गाली-गलौज करने लगी. घटना के वक्त भव्या नशे में थी.
इन धाराओं में दर्ज हुआ था केस
वीडियो सामने आने के बाद 21 अगस्त को भव्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भव्या के खिलाफ IPC की धारा 153-A (पूजा के स्थान आदि में किया गया अपराध), IPC की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), IPC की धारा 504 (किसी व्यक्ति को उकसाने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना), IPC की धारा 505(2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करना), IPC की धारा 506 (किसी को धमकी देना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया था.