Indian News : भिलाई । 2023 के विधानसभा चुनाव में भले ही एक साल का वक्त हो लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश पांडेय के नेतृत्व में भाजयुमो अभियान चला रही है। ताकि मिशन-2023 वैशालीनगर विधानसभा में फिर से सफल रहे।
जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने युवाओं को संगठित करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। शहर के हर वार्ड में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। युवाओं को संगठित कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। लगातार अलग-अलग वार्डों में बैठकें लेकर युवाओं को भाजयुमो का हिस्सा बना रहे हैं।
रविवार को कैंप-1 के वार्ड-27 शास्त्री नगर में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने युवाओं की बैठक ली। वार्ड-27 में मां शारदा दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों को भाजपा के साथ जोड़ा और उन्हें पार्टी की नीति-रिती के बारे में जानकारी दी। महामंत्री पांडेय ने बताया कि, युवाओं ने संकल्प लिया है कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का झंडा बुलंद करेंगे। इसके लिए वे आज से ही काम शुरू कर दिए हैं। युवाओं को रोजगार दिलाने से लेकर अन्य अधिकारों को लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ने का संकल्प युवाओं ने लिया है। महामंत्री लोकेश पांडेय ने बताया कि वार्ड-27 शास्त्री नगर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान युवाओं व रहवासियों ने अपनी-अपनी समस्या भी बताई है। उन्हें आश्वास्त किया गया है कि आने वाले दिनों में युवाओं के साथ जिम्मेदारों से जवाब मांगा जाएगा। जिनकी भी जिम्मेदारी बनती होगी, उनसे जवाब मांगा जाएगा।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवाओं में जबरदस्त गुस्सा : लोकेश
भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश ने कहा कि, शहर के हरेक वार्ड में युवा मोर्चा को मजबूत किया जा रहा है। वार्ड से लेकर बूथ में युवा मोर्चा की टीम तैयार हो रही है। जो मिशन-2023 को उद्देश्य में रखते हुए भाजपा के लिए काम करेगी। लोकेश ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों का जबरदस्त गुस्सा है।