Indian News : भिलाई | भिलाई नगर निगम प्रशासन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अव्वल स्थान पाने तैयारी में जुट गया है, जिसके लिए नुक्कड़, नाटक व विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भिलाई को पहले पायदान पर लाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। पूरी प्लानिंग के साथ अधिकारियों को निर्देश कर अभियान चलाया जा रहा है। स्वयं आयुक्त और महापौर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं ।

लोगों से फीड बैक लेते हुए निगम के सभी जोन आयुक्त व जोन के स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता टीम के साथ नाली सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व सफाई काम करवा रहे हैं। आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों में गंदगी नहीं फैलाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page