Indian News

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी सामाजिक संस्था हुडको महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडल, भिलाई के युवा शाखा द्वारा कुशल शासक, सैन्य रणनीतिकार, वीर योद्धा, सभी धर्मों का सम्मान करने वाले, साहस एवं शौर्य के प्रतीक, हमारे राष्ट्र के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुडको में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यापर्ण करके मनाया. इस कार्यक्रम में श्री नितिन फुले जी उनके जीवन से युवाओं को सीख लेने का आवाहन किया और संगठन को मजबुत करके समाज और देशहित के लिये कर्म करने का संकल्प दिलाया. श्री हेमंत दाभोलकर जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की कार्यकलापों का विवरण प्रस्तुत किया. श्री विकास पांडे जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी को पढ़ने और उसको आत्मसात करने का आवाहन किया. मंच का संचालन श्री राहुल भोसले ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री नितिन फुले द्वारा किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल पाटील जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष (न.नि.पा, भिलाई) श्री संजय दानी जी, श्री अजय नागले जी, संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश धारकर जी, श्री किशोर टाटीबंधवाले जी, श्री कीर्ति परमानंद जी, श्री तृशान्त धांडे जी और बड़ी संख्या में युवा सदस्यगण उपस्थित थे.

You cannot copy content of this page