Indian News : बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो, ‘महाभारत'(Mahabharat ) में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती (pravin kumar sobti ) ने 74 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि अभिनेता लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। प्रवीण कुमार सोबती ने न केवल अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल (sports ) की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था।

एशियन गेम्स (asia games ) और ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन की वजह से प्रवीण इतने लोकप्रिय हो गए कि बीआर चोपड़ा ने भीम के किरदार के लिए उनसे मिलने की इच्छा जता दी। अभिनय में पहले कभी किस्मत नहीं आजमाने वाले प्रवीण किरदार के बारे में जानने के बाद बीआर चोपड़ा (Br Chopra ) से मिलने पहुंच गए। उन्होंने प्रवीण कुमार की कद-काठी देखते ही बोला, भीम मिल गया। यहां से प्रवीण के अभिनय करियर की शुरुआत हुई।

राजनीति (politics ) में अपना करियर बनाने की कोशिश




साल 2013 में, प्रवीण ने राजनीति में अपना करियर बनाने की कोशिश की और वज़ीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

फिल्मों में विलन के रोल पर किया काम

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार ने बॉलीवुड (bollywood ) की कई फिल्मों में अहम रोल अदा किए थे। फिल्मों में अक्सर वह विलेन के रोल में ही दिखते थे। खेल से लेकर एक्टिंग के क्षेत्र में प्रवीण कुमार ने हमेशा अपना 100 प्रतिशत देने की ही कोशिश की और हर बार उन्हें सफलता (success ) ही हासिल हुई। बताया जा रहा है कि निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और लम्बे समय से वह बीमार भी चल रहे थे।

You cannot copy content of this page