Indian News Bhilai – माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को करेंगे स्मृति नगर में निर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का लोकापर्ण, शहर को खेल सुविधा की देंगे सौगात।

महापौर नीरज पाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर लिया तैयारियों का जायजा।

वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के जोन एक Nehru Nagar के ward no. 2 स्मृति नगर में 51.36 लाख की लागत से बने लॉन टेनिस कोर्ट का लोकापर्ण सीएम माननीय श्री भूपेश बघेल जी 22 अप्रैल, दिन शुक्रवार समय शाम 4:15 को करेंगे। आज महापौर नीरज पाल ने कार्यक्रम स्थल लॉन टेनिस कोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुकेश चंद्राकर, एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।




मेयर ने कार्य सौंपे गए प्रभारी अधिकारियों को लोकार्पण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहर को एक के बाद एक विकास की सौगात दे रहे हैं। इस बैडमिंटन कोर्ट से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यहां से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी खेल को जगह दिलाने व विजयी होने पर भिलाई शहर के साथ राज्य व राष्ट्र का नाम भी गौरवांवित होगा। महापौर ने कहा कि शहर के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए अन्यत्र जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे नियमित अभ्यास से खेल क्षेत्र में उच्च शिखर को छू सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में वैशाली नगर क्षेत्र के नेहरू नगर अंतर्गत स्मृति नगर में लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लॉन टेनिस कोर्ट।

You cannot copy content of this page