Indian News : बेतिया | बेतिया के नरकटियागंज चीनी मिल में बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार शाम काम करने के दौरान चीनी मिल में मजदूरों पर लोहे का प्लेट गिर गया है। जिससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बेतिया में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा फॉल गांव निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मिल के क्षमता बढ़ाने को लेकर एक्सटेंशन का काम चल रहा था। जिसमें ऊंचाई से लोहे का बड़ा प्लेट नीचे गिर गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसमें चार मजदूर दब गए। सूचना के बाद शिकारपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मजदूरों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। जबकि घायलों में महुआ मंझरिया निवासी ओमप्रकाश शर्मा और तरहरवा गांव निवासी ओमप्रकाश पड़ीत हैं। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस को चीनी मील में भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More >>>> भयानक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला…| Punjab

You cannot copy content of this page