Indian News : दुर्ग | दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से करीब एक लाख रुपए का कफ सिरप बरामद हुआ है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को देखकर आरपीएफ जवानों ने कार्रवाई की । आरपीएफ टीआई एके सिन्हा की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया । गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम प्रेम प्रकाश नेताम बताया, जो मिलपारा पाटन का निवासी है ।
Read More>>>New Zealand : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजकीय यात्रा पर ऑकलैंड पहुंची।
उसके पास से कोडीन फास्फेट सिरप और ब्लूरेक्स टी सिरप की 508 बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 91,440 रुपए है । आरोपी ने खुलासा किया कि वे कानपुर से यह नशीला कफ सिरप लाते थे और दुर्ग में महंगे दामों पर बेचते थे । RPF ने आरोपी को GRP के हवाले कर दिया है और अब फरार आरोपी की तलाश जारी है ।