Indian News : रायपुर में भाजपा के पूर्व नेता नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए. साय के कांग्रेस में शामिल होने पर सीएम भूपेश बघेल ने फेसबुक पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ. रोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी. #हाथ_से_हाथ_जोड़ो…जारी है.. साय के कांग्रेस में शामिल होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ये तो ट्रेलर है. जनता दुखी है, भाजपा के वरिष्ठ नेता दुखी है.

कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में साय ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर साय ने कांग्रेस की सदस्यता का फार्म भरा और मुख्यमंत्री ने उन्हें सूत की माला पहनाई। इस मौके पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

साय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
साय ने रविवार को राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नाम अपना इस्तीफा भेजा था और दावा किया था कि उनके सहयोगी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं तथा उनकी छवि धूमिल करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. साय ने कहा था कि वह इससे दुखी हैं. छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके से आने वाले साय वर्षों तक बीजेपी का प्रमुख आदिवासी चेहरा रहे हैं. वह पहली बार वर्ष 1977 में अविभाजित मध्य प्रदेश के तपकरा विधानसभा सीट (अब जशपुर जिले में) से जनता पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गए थे.




वह 1989, 1996 और 2004 में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य और 2009 और 2010 में राज्यसभा सदस्य चुने गए. साय 2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे. नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने. साय 2017 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष बने.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page