Indian News : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख चेहरा व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के नाम पर अपना इस्तीफा भेजा है। इस संबंध में बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की कापी भी शेयर की है। यही नहीं इस्तीफे के साथ ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

बता दें हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं गुजरात प्रदेश कांग्रेस का रवैय्ये को लेकर भी वे नाराज दिख रहे थे। हार्दिक पटेल ने आखिरकार आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


बता दें कि हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन बीते कुछ वक्त से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। सार्वजनिक मंच पर वे कांग्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी जता चुके थे। उनका कहना था कि पार्टी में उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता और सभी बड़े नेता मनमानी करते है। उनकी किसी भी बात को अहमियत नहीं दी जा रही थी।




कांग्रेस छोड़ते हुए हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी, मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।


कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देते हुए एक पत्र ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी देशहित और समाज हित के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी केवल विरोध की राजनीति तक सीमत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण, CAA-NRC, धारा 370, जीएसटी लागू करने में बाधा थी। उनका कहना था कि जब देश संकट में था, तब हमारे नेता विदेश में थे।

You cannot copy content of this page