Indian News : नई दिल्ली । दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बुधवार को पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने का ऐलान किया।

बार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया और अपने इस फैसले की जानकारी फैंस को दी। उन्होंने साथ ही बताया कि वह गुरुवार 24 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका आधिकारिक ऐलान भी करेंगी।

बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में 1-1 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने साल 2019 में फ्रेंच ओपन जीता, फिर 2021 में विंबलडन और इसी साल यानी 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनीं। वह ओलंपिक गेम्स में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।




25 साल की एश्ले बार्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज शेयर करते हुए लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए मुश्किल और भावनाओं से भरा है क्योंकि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए, इसलिए अपनी अच्छी दोस्त कैसडेलाकुआ से मदद करने को कहा।’

You cannot copy content of this page