Indian News : मुंबई।  ‘बिग बॉस’ फेम सोफिया हयात की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद हालत नाजुक होने के चलते एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उपवास होने की वजह से सोफिया की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें बेहोशी के बाद अस्पताल ले जाया गया।

अपनी बिगड़ी तबीयत को लेकर सोफिया हयात ने बताया कि मैं फास्टिंग और एनिमा के जरिए बॉडी की सफाई की प्रैक्टिस कर रही थी। मुझे लगता है कि सफाई के इस प्रॉसेस के दौरान ही मेरे शरीर से काफी अधिक मात्रा में सॉल्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स निकल गए। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि डॉक्टर ने उनकी जान को खतरा बताया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘इस हालात के बाद मुझे हॉस्पिटलाइज कराने की नौबत आ गई। फिर मैंने फास्ट छोड़ दिया और मुझे खाना पड़ा ताकि मैं अपनी बॉडी की जरूरत को पूरा कर सकूं। मेरा शरीर इस वक्त फास्ट करना नहीं चाह रहा। मुझे नहीं पता कि मेरी हेल्थ इस बार क्यों इतनी बिगड़ी, मैंने इससे पहले ऐसा साल 2014 में किया था, तब मैं काफी ठीक थी।’




बता दें, सोफिया अब रिकवर हो रही हैं और हॉस्पिटल से उन्हें छुट्टी भी मिल चुकी है। फिल्मी दुनिया से अलविदा लेने के बाद सोफिया हयात नन बन गईं। खुद को आध्यात्मिक गुरु कहने वाली सोफिया अक्सर अपने बोल्ड लुक्स और बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं।

You cannot copy content of this page