Indian News : नक्‍सल प्रभावित बीजापुर (bijapur ) जिले में सीआरपीएफ बल  बड़ी सफलता (Success ) मिली है। सुरक्षा बलों ने गश्‍त के दौरान नक्‍सलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो आइईडी (IED )बम को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह आइईडी इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास मिला है। जवानों ने इस आइईडी को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है। बीजापुर (bijapur ) के एएसपी पंकज शुक्‍ला (PANKAJ  SHUKLA ) ने इस घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक  सीआरपीएफ बल (CRPF ) और जिला बल की टीम गश्‍त पर निकली थी। इंद्रावती नदी (indravati )पर बन रहे पुल के पास थाना नलसेनार के फुंडरी गांव में जवानों को सुरक्षा बलों को टारगेट (target ) करने के लिए नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट (plant ) किए गए पांच किलो आइईडी को बरामद किया, जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया।

You cannot copy content of this page