Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी CM अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जब उनका काफिला रायपुर से भिलाई आ रहा था, तभी अचानक उनके काफिले में नीली बत्ती लगी एक इनोवा कार आ गई। जैसे ही पुलिस को पता चला कि कार पुलिस की नहीं है, तो उसे रोककर कार्रवाई की गई।
Read more >>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
सूचना पर दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को दुर्ग जिले की जामुल नगर पालिका के कार्यक्रम में पहुंचे थे। डिप्टी सीएम का काफिल के साथ अचानक एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार CG 07 CJ 9968 उनके काफिले के साथ चलने लगी। सूचना पर दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई। सुरक्षा ड्यूटी में लगे ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने इनोवा कार को रोक लिया।
Read more >>>>>>”ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए”- लालू प्रसाद यादव……| Bihar
ड्राइवर से पूछताछ की गई : ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर गाड़ी के साथ नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर ले गई। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, वो बालोद राजाराव पठार मेले में बुकिंग पर गया था। उसने सोचा की डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे जल्दी दुर्ग पहुंच जाएगा, इसलिए अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली।
समझाइश देकर छोड़ा जाएगा : भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि, ड्राइवर ने गलती की है। इसके लिए उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और समझाइश देकर छोड़ा जाएगा।
Read more >>>>>Viral Video : जहीर इकबाल के Birthday Celebration में नज़र आए शत्रुघ्न सिन्हा……
नियमों को दरकिनार कर गाड़ी अटैच की गई : जिस इनोवा गाड़ी को दया राजपूत पुलिस विभाग में किराए पर अटैच करना बता रहा है, वो प्राइवेट पासिंग गाड़ी है। नियम की बात करें, तो किसी शासकीय विभाग में गाड़ी तभी किराए पर ली जा सकती है, जब वो टैक्सी परमिट पास हो। लेकिन नियमों को दरकिनार कर गाड़ी अटैच की गई थी।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153