Indian News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके टेकलगुड़ेम में नक्सलियों ने मंगलवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सीआरपीएफ कोबरा और DRG की संयुक्त  जवानों की  टीम पर नक्सलियों  द्वारा फायरिंग करने से 3 जवान शहीद हो गए जबकि 14 जवान घायल हो गए हैं, जिसमें एक जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमले की सूचना के बाद बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की तलाशी शुरू कर दी गई है।

Read More>>>>स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक




जानकारी के मुताबिक, सुकमा के जगरगुण्डा डालाके में आज ही सुरक्षा कैंप को स्थापित किया गया था। कैंप स्थापित होने के बाद सीआरपीएफ के कोबरा जवाब सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान गोली लगने से शहीद हो गए। वहीं 14 घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया जा सकता है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page