Indian News : मुंबई | कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता शुरुआती एपिसोड से ही काफी चर्चा में रहा है। इस मैरिड कपल के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं। कई बार होस्ट सलमान खान उन्हें समझा चुके हैं। अब वह अंकिता को अपना गेम खेलने की हिदायत देते हुए नजर आएंगे।
अंकिता लोखंडे को ये एडवाइस देंगे सलमान
‘बिग बॉस 17’ के अपकमिंग वीकेंड का वार में सलमान खान अंकिता लोखंडे को समझाते दिखेंगे कि वह अपने गेम पर ध्यान दें। सलमान कहते हैं कि वह हर दिन जो ‘विक्की, विक्की, विक्की’ करती रहती हैं, इसके चलते उनका गेम उभरकर नहीं आ रहा है। ‘टाइगर 3’ स्टार ने आगे कहा, “वह अपना खुद का गेम खेल रहा है। आप अपना खुद का गेम क्यों नहीं खेल रही हैं?”
अनुराग डोभाल को पड़ी फटकार
बीते वीकेंड का वार में अनुराग डोभाल ने सलमान खान के ‘ब्रो सेना’ वाले स्टेटमेंट पर नाराजगी जाहिर की थी और बिग बॉस से गुजारिश की थी कि भाईजान ये सब न बोलें। अब शुक्रवार का वार में सलमान खान उन्हें फटकार लगाएंगे और कहेंगे कि अब से वह उनके गेम प्लान पर कोई रिव्यू नहीं देंगे। सलमान ने कहा, “इस घर में ऐसे बहुत लोग हैं, जो मुझे गलत समझते हैं, समझिएगा। बेशक समझिए। और आपको जो करना है, करिए। मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है।”
विक्की जैन पर भड़के लोग
‘बिग बॉस 17’ में जब से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हुई है, तब से उनके बीच लड़ाइयां हो रही हैं। अंकिता बार-बार विक्की से कहती हैं कि उन्हें इमोशनली उनकी जरूरत है, लेकिन उनके पति उन्हें फटकार देते हैं। बीते दिनों विक्की दिमाग के रूम में जाने को लेकर बहुत एक्साइटेड दिखे थे, जिसकी वजह से अंकिता बहुत नाराज हुई थीं।
अंकिता ने तो विक्की को शातिर और सेल्फिश तक कह दिया था और ये भी कहा था कि वह उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने विक्की से शादी करके गलती कर दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई। दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती है। देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी ने तो अपनी पत्नी अंकिता से रूड तरीके से बात करने पर विक्की जैन की क्लास भी लगाई।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153