Indian News : रायपुर। एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंबुजा मॉल के पास लग्जरी कार से ड्रग्स खपाने पहुंचे 2 महिला और 3 पुरूष ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 पैकेट एमडी ड्रग्स, कार व एक्टिवा वाहन जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बता दें कि एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारपहिया वाहन को चिन्हांकित कर वाहन के पास जाकर देखने पर पाया गया कि वाहन के अंदर 2 पुरूष एवं 1 महिला सवार थे। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार तीनों से पूछताछ करने पर उन्होने ने अपना नाम प्रखर मारवा 26 वर्ष निवासी तेंदुआ, मोह. आवेश 22 वर्ष निवासी तेलीबांधा एवं प्रिया स्वर्णकार 27 वर्ष निवासी अमलीडीह रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एम.डी. ड्रग्स रखा होना पाया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एम.डी. ड्रग्स को गोवा से लाना बताने के साथ ही अपने अन्य साथी अभय ठाकुर मिर्चे 19 वर्ष निवासी तेलीबांधा एवं नेहा भगत 24 वर्ष निवासी शंकर नगर के साथ मिलकर एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जे 6828 में घुम-घुम कर एम.डी. ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त अभय ठाकुर एवं नेहा भगत की पतासाजी कर उनको भी पकड़ा गया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
@indiannewsmpcg
Indian News