Indian News : कोरबा | जिले के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी पर शिक्षा विभाग ने सतीश कुमार पांडे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साल 2018-19 के बीच सतीश पांडे ने एसएलए (स्टेट लेवल असेसमेंट) परीक्षा में बड़ा घोटाला किया था. सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए अपने चाहतों से प्रश्न पत्रों की छपाई कराई थी, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा था.

पिछले कई दिनों से इस घोटाले की लगातार जांच चल रही थी. 2 साल बाद डीईओ पांडे को जांच कमेटी ने दोषी पाया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. पांडे से 7 लाख 38 हजार रुपए की वसूली के साथ ही दो वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय सरकार ने लिया है.

कोरबा के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे का कार्यकाल विवादों से घिरा ही रहा. छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा विभाग ने एसएलए परीक्षा मामले में जांच के आदेश दिए थे. संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव की टीम ने मामले की जांच की है.




जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि डीईओ पांडे को साल 2018-19 में प्रश्न पत्रों की छपाई के लिए 87 लाख 41 हजार 532 रुपए और साल 2019-20 में 76 लाख 14 हजार 816 रुपए सरकार की ओर से मिले थे. इसमें साल 2018-19 में कक्षा पहली से आठवीं तक के एसएलए परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका की प्रिंटिंग पर सिर्फ 52 लाख 51 हजार 777 रुपए का काम किया गया था.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page