Indian News : हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकारों के बीच इन दिनों भाषा को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इस जंग में बॉलीवुड अजय देवगन, सोनू सूद और दक्षिणा भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के कई कलाकार आमने सामने आ गए हैं। लेकिन इस विवाद के बीच साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने हिंदी सिनेमा में काम करने को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर हड़कंप मच गया है।

मुझे नहीं कर सकते अफोर्ड

Bollywood can’t afford me : दरअसल महेश बाबू ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड ही नहीं कर सकती इसलिए कभी वह हिन्दी फिल्म के पीछे अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। बता दें कि महेश बाबू ने ये बात ओटीटी पर आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है।




बॉलीवुड से नहीं मिले ज्यादा ऑफर्स

Mahesh Babu’s Statement on Bollywood : महेश बाबू ने कहा कि ‘मुझे बॉलीवुड से बहुत ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं वैसी इंडस्ट्री में काम करना नहीं चाहता जो मुझे अफोर्ड ही न कर सके। जो स्टारडम और रिस्पेक्ट मुझे यहां (साउथ) मिली है वो काफी अधिक है, इसलिए मैंने कभी अपनी इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़े बनने के बारे में सोचा है। मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं, मैं अब और अधिक खुश इंसान नहीं बनना चाहता।’

कुछ हफ्ते पहले भी कही थी ये बात

कुछ हफ्ते पहले भी दिए एक इंटरव्यू में महेश बाबू से हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तेलुगू फिल्मों को देशभर में देखा जा रहा है। इसलिए उन्हें स्पेशली किसी हिंदी फिल्म में काम करने की जरूरत नहीं है।

You cannot copy content of this page