Indian News : बीजापुर। बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है | जवानों ने नक्सलियों के मांद में घुसकर उनके द्वारा जंगल में बनाये गए नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया | जवानों की इस कार्रवाई में महिला कमांडो भी शामिल रहीं | बीजापुर पुलिस की मानें तो शुक्रवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के डुमरीपालनार में स्थापित कैम्प से डीआरजी बीजापुर, महिला कमांडो और डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

नक्सलियों ने डुमरीपालनार के जंगल में करीब 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक बना रखा था | सर्चिंग के दौरान जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया | हाल ही में थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिमापुर सड़क से 20 मीटर की दूरी पर 5 किलो का IED बरामद किया गया | ये प्रेशर आईईडी नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था | इतना ही नहीं IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था | लेकिन सीआरपीएफ की टीम ने आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया | इसमें सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम शामिल रही |

Read More >>>> CET 20, 21 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा | Karnataka

You cannot copy content of this page