Indian News : छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में 19 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि 5 लाख के इनामी समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। गिरफ्तार नक्सलियों पर हत्या, लूट और आगजनी जैसे कई गंभीर आरोप हैं।
भेज्जी क्षेत्र में पांच नक्सली गिरफ्तार
भेज्जी थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर 219वीं बटालियन की टीम ने भंडारपदर के जंगल में घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान वंजाम आयता, पोड़ियाम कोसा, सोड़ी आयता, सोड़ी हड़मा और पोड़ियाम पोज्जा के रूप में हुई है। ये सभी कई हत्या और लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
जगरगुंडा क्षेत्र में 14 नक्सली विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए
जगरगुंडा थाना क्षेत्र में डीआरजी, कोबरा 201 और सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने तुमालपाड़ के जंगल में 14 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन पर एक-एक लाख का इनाम भी घोषित था। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जैसे बारूद, टाइगर बम, डेटोनेटर और वायर भी बरामद की गई।
नक्सलियों के कब्जे से बरामद विस्फोटक सामग्री
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से भारी विस्फोटक सामग्री मिली है, जिसमें 300 ग्राम बारूद, 3 टाइगर बम, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, और कई तार और पेंसिल सेल शामिल हैं। पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि वे सुरक्षा बलों के मार्गों पर आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में शामिल 5 लाख का इनामी
गढ़चिरौली डिवीजन के एरिया कमेटी सदस्य सुशीला उर्फ बुज्जी, जो कि 5 लाख की इनामी है, ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा, पश्चिम बस्तर डिवीजन के डीवीसीएम के गार्ड, बंदेपारा आरपीसी प्लाटून मिलिशिया के डिप्टी कमांडर और अन्य कई नक्सली भी शामिल रहे।
पुलिस के सामने अब तक 185 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इस साल अब तक कुल 185 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 411 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर दिया जा रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153