Indian News : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, LNMU ने बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एलएमएनयू ने 19 जुलाई को बिहार बीएड और शिक्षा शास्त्री सीईटी का रिजल्ट जारी किया. बता दें कि रिजल्ट 21 जुलाई को जारी किए जाने थे, लेकिन निर्धारित तिथि से 2 दिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए गए. इससे पहले परीक्षा की आंसर की 7 जुलाई को रिलीज की गई थी.
बिहार बीएड सीईटी में पुरुष वर्ग में समस्तीपुर निवासी जयशंकर कुमार ने टॉप किया है. वहीं महिला वर्ग में मधेपुरा की रुपाली कुमारी टॉपर रही. जयशंकर कुमार ने 97 एवं रुपाली कुमारी ने 93 अंक प्राप्त किए. वहीं शिक्षा शास्त्री सीईटी में दीपक पटेल और कौशिकी कुमारी क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग में टॉपर रहीं.
बता दें कि बिहार बीएड सीईटी में पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 95.01 फीसदी रहा. वहीं महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 80.53 फीसदी रहा. परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय एलएमएनयू के वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने बीएड एवं शिक्षा शास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया.