Indian News : बीकानेर | बीकानेर रेंज के चारों जिलों में लगातार बढ़ रहे मामलो को देखते हुए एक सुसाइड प्रिवेंशन रिसोर्स सेन्टर का गठन किया गया है। यह आत्महत्या की घटनाओं को रोकेगा। बीकानेर पुलिस रेंज के आईजी ओम प्रकाश के अनुसार पिछले दो सालों में ही 1306 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। हाल ही में 14 दिसम्बर की शाम को अन्त्योदय नगर में किराए के मकान में रहने वाले हनुमान सोनी के परिवार के पांच लोगों के शव मिले थे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

पांचों ने सामुहिक आत्महत्या की थी। वहीं बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पिछले दो सालों में 1306 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान ले ली। एएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में आठ लोगों की एक टीम बनाई गई है | जो आत्महत्या के मामले रोकने की कोशिश करेगी | “परोपकाराय” नाम से हेल्पलाइन नम्बर 9530414841 और ईमेल आइडी spec.bikaner@gmail.com को सार्वजनिक किया गया है।

Read More >>>> बड़वानी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, CM मोहन ने समुचित इलाज के दिए निर्देश…| Madhya Pradesh




कोई भी परेशान व्यक्ति जिनके मन में आत्महत्या का विचार आ रहा है वह इन मोबाइल नम्बर और मेल आइडी पर सम्पर्क कर अपनी परेशानी का कारण बता सकता है। इसके अलावा सामाजिक संगठन, संस्थानों और समाज सेवियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस टीम में एएसपी-लीव रिजर्व, एसओ, इंस्पेक्टर, एएसआई, हैड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल रहेंगे।

Read More >>>> कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, इन सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों को 31 दिसंबर से बंद करने की घोषणा……

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page