Indian News : फरसगांव । फरसगांव नगर के रेस्ट हाउस के समीप पिकअप के पीछे बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए । इसमें एक युवक की गंभीर हालत को देखकर जिला अस्पताल भेजा गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमाबेड़ा निवासी कुश पटेल पिता अमलू पटेल और ग्राम सोडे अजय पटेल पिता कांतू पटेल बाईक में सवार होकर कोंडागांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच नेशनल हाइवे 30 में रेस्ट हॉउस के समीप पिकअप के अचानक मोडऩे के कारण बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया |

जिसके चलते बाइक पिकअप के पीछे जा घुसी। हादसे में बाइक सवार अजय पटेल के सीने में गंभीर चोट आई। उसका फरसगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव भेज दिया गया, साथ ही कुश पटेल के पैर में चोट आई है। उसका उपचार फरसगांव अस्पताल में जारी है ।

You cannot copy content of this page