Indian News : किच्छा। अचानक सामने अज्ञात वाहन आ जाने से दो युवकों की बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने नाबालिग सहित दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ग्राम कनकपुर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों के दुर्घटना में मौत हो गई।
स्थानीय लोगों पुलिस ने बताया कि बंगाली कॉलोनी मोड पर सामने से अचानक अज्ञात वाहन आ जाने से सवार दोनों युवकों की मोटर साइकिल बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय रुद्रपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए। मृतकों की पहचान ग्राम नारायणपुर कोठा, कोतवाली किच्छा निवासीगण 22 वर्षीय उमेश कुमार साहनी पुत्र रामप्रवेश साहनी तथा 14 वर्षीय अंशु राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर के रूप में हुई है।
Read More >>>> भेल के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी ने राज्यपाल हरिचंदन से की मुलाकात…| Chhattisgarh
बताया जा रहा है कि मृतक अंशु ग्राम लालपुर स्थित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी एक बहन भी है। वहीं दूसरी तरफ तीन भाइयों में सबसे छोटे अंशु की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उमेश कुमार और अंशु राजभर मोटर साइकिल लेकर ग्राम राघव नगर स्थित चक्की पर सरसों का तेल निकलवाने के लिए गए थे और वापस लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर शोक व्यक्त करने वालों का उनके निवास पर तांता लग गया है।
Read More >>>> CM साय की सुरक्षा में चूक मामले में DGP ने दिया बड़ा बयान….| Chhattisgarh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153