Indian News : नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर खौफनाक घटना सामने आई हैं. यहां 12वीं की एक छात्रा पर एसिड अटैक हुआ हैं. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं. बताया जा रहा है कि तेजाब के हमले से छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है. फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में लड़की पर एसिड एटैक हुआ है। मोहन गार्डन पुलिस थाने को जानकारी मिली थी कि 17 साल की किशोरी पर एसिड जैसा पदार्थ फेंका गया है। दो युवकों ने सुबह साढ़े सात बजे घटना को अंजाम दिया है। घटना के दौरान किशोरी की छोटी बहन भी उसके साथ थी।

बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की की आपस में पहचान थी। लड़की बारहवीं की छात्रा है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और लड़की को लेकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया। लड़की पर तेजाब फेंकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को डिटेन किया है।

You cannot copy content of this page